देहारादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अपने ही दल के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) की तारीफ में सुर मिलाए हैं।
माहरा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम धामी की बारिश में घूमते हुए तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाते हुए उनकी तारीफ की थी।
इसके बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी हरीश रावत (Harish Rawat) के द्वारा की गई सीएम धामी की तारीफ को सकारात्मक रूप से देखते हुए कहा कि हरीश रावत खुद भी सीएम रहते हुए कभी भुट्टे भूनते हुए दिखाई देते थे तो कभी पकौड़ी तलते हुए दिखाई देते थे।
पंचतत्व में विलीन हुए ‘धरतीपुत्र’, नम आँखों से अखिलेश ने दी मुखाग्नि
उन्हें वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) का उनके पद चिह्नों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरीके की परंपरा भी होनी चाहिए जिससे अच्छे काम करने वाले नेताओं की तारीफ हो सके।