Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इतिहास का पिटारा खुला तो कांग्रेस की…, राहुल गांधी पर हरिवंश का पलटवार

Harivansh hits back at Rahul Gandhi

Harivansh hits back at Rahul Gandhi

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर अब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (Harivansh) ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इतिहास में झांका जाए तो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिन पर कार्रवाई नहीं की गई।

हरिवंश (Harivansh) ने 2013 की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वरिष्ठ रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने उस वर्ष लिखा था कि जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकियों ने हमारे जवानों का सिर काट दिया था। उस वक्त देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा पर थे और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करने वाले थे। लेकिन यह खबर देश से छिपा ली गई थी और जनता को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।

‘अगर हम अतीत में जाने लगें’

हरिवंश (Harivansh) ने तीखे लहजे में कहा, “अगर हम अतीत में जाने लगें, तो मैं 2004 से 2014 के बीच की 2500 घटनाएं गिना सकता हूं, जिनमें कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई। कांग्रेस के शासन में हजारों बार ऐसे मौके आए जब सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए थे, पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।”

यह बयान राहुल गांधी के उस ट्वीट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल दागे थे कि उन्होंने पाकिस्तान के बयानों पर विश्वास क्यों किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के दबाव में क्यों झुके।

हरिवंश (Harivansh) ने इशारों में राहुल गांधी को चेतावनी दी कि इतिहास का पिटारा खुला तो कांग्रेस की असहज घटनाएं भी सामने आ सकती हैं। उनका यह पलटवार साफ करता है कि विपक्ष की तरफ से किए जा रहे हमलों को अब एनडीए खेमे से बराबर तीव्रता से जवाब दिया जाएगा।

Exit mobile version