Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का लगा बैन, जानिए क्या है मामला

Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur

नई दिल्ली। आईसीसी ने भारतीय महिला क्रिकेट (Indian women’s cricket) टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर बड़ी कार्रवाई की है। आईसीसी ने आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के मामले में दो अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए निलंबित कर दिया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल में ही बांग्लादेश के दौरे पर थी। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान हुई घटनों के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर बैन लगाया गया है।

बता दें कि, पहली घटना तब हुई जब हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भारत की पारी के 34वें ओवर में स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर आउट हुईं। वह अंपायर के फैसले से खुश नहीं थी और गुस्से में बल्ला विकेट पर मार दिया। इसके बाद पवेलियन लौटते समय अंपायर से लगातार बहस कर रही थीं।

भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे हो जाएगी छुट्टी

लेवल 2 के अपराध के लिए उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया गया है। इसके साथ ही रिकॉर्ड में उनके नाम तीन डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिए गए हैं।

Exit mobile version