विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। और इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कई सुझाव सामने आ रहें हैं। वहीं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने जिला स्तर तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान की सुविधा प्रदान की है और लोगों से आगे आने और मदद लेने की अपील की है।
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, PWD के सात अफसरों को दिया अनिवार्य सेवानिवृति
हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य मामलों के संदेश को बढ़ावा दें और मानसिक बीमारी से जुड़े कलंक को समाप्त करने में मदद करें। मोदी सरकार ने जिला स्तर तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान की सुविधा दी है, मैं लोगों से आग्रह करता हूँ कि उन्हें आगे आने और मदद लेने की जरूरत है।”
On #WorldMentalHealthDay let’s promulgate the message #MentalHealthMatters & help end stigma associated with #mentalillness#ModiGovt has been facilitating provision of #mentalhealth services up to district level, I urge people in need to come forward & seek help.@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/zhwmseBwPw
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 10, 2020