Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो शादी के बाद नहीं बदली हर्षिता की जिंदगी, बच्चों के भविष्य के लिए कर रही संघर्ष

women empowerment

women empowerment

आगरा। जिंदगी में खुशियां समेटने के लिए इंसान जिस तरह रास्ते बदलता है। इस अभागन ने भी बदकिस्तमती से पीछा छुड़ाने के लिए पति बदलते समय यही सोचा था। फिर भी नसीब नहीं बदला और मुसीबतों ने दामन थामे रखा। जुल्म और सितम से संघर्ष करते 12 वर्ष गुजर गए पर सवाल अब खुद की खुशियों का नहीं, बल्कि तीन बच्चों के भविष्य का है। आंसुओं से डबडबाती आंखों को कोई विकल्प नहीं सूझा। तो संघर्ष का रास्ता ही बदल दिया। दूसरी शादी करने के बाद भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मां द्वार- द्वार के दर्शन करने लगी।

किसान आंदोलन: 8 दिसंबर को भारत बंद, TMC, TRS और कांग्रेस का समर्थन

दुखों के कांटों में लिपटी मजबूर करती यह कहानी ट्रांसयमुना निवासी हर्षिता की है। उस हर्षिता की, जिसने 25 वर्ष के सफर में हर्ष का एक पल भी महसूस नहीं किया। परिजनों ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर सातवीं में पढने वाली हर्षिता की शादी उसकी बहन के साथ बाल अवस्था में ही कर दी। 13 वर्ष की उम्र में वह आगरा कैंट के पास सोहल्ला में ससुराल पहुंच गई। बचपन के सुख भूली हर्षिता को शादी के कुछ समय बाद ही बदकिस्मती ने दूसरी ठोकर दी।

ऐस्टरॉइड Ryugu से ‘पार्सल’ लेकर लौटा जापान का Hayabusa 2 कैप्सूल

हर्षिता ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। दूसरे पति सतीश ने उसे नए सिरे से जिंदगी शुरू करने का हौसला दिया। उसके दामन से लिपटी मुसीबतों को धौने की बात कही। उसे भी लगा कि अब किस्मत करवट बदलेगी, लेकिन ये सब बाते भी उसकी कहानी का पत्र बनने तक ही सीमित थीं। सतीश ने भी जुल्म ढाने शुरू कर दिए। शादी के एक वर्ष बाद बेटी को जन्म दिया तो उम्मीद जागी कि शायद इस किलकारी के साथ खुशियां लौट आएं पर यह भी भ्रम निकला। हर्षिता ने बताया कि बेटी सालभर की नहीं हुई थी।

श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

इसके बाद भी पति का आतंक बढ़ता गया तो हर्षिता ने बच्चे के सहारे अकेले रहने की ठान ली। उसने कोठियों में साफ- सफाई व बर्तन पौंछा करके और मां-बाप के साथ ट्रांसयमुना मायके में जाकर रहना शुरू कर दिया। सात सौ रुपये प्रति घर से मिलने वाली रकम से ही वह बच्चों को पालने लगी। यहां तक भी अच्छी-खासी गुजर बसर होने लगी, लेकिन आचनक से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हुआ लाकडाउन उनकी कमाई पर ग्रहण बन गया पर हर्षिता ने हिम्मत नहीं हारी और किराए पर ठेल लेकर गली-गली सब्जी बेचनी शुरू कर दी।

Exit mobile version