Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन है हरतालिका तीज व्रत, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Shukra Pradosh

Shukra Pradosh

सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व हरताल‍िका तीज हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को मनाई जाएगी।

इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। ये व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है।

हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त

प्रातःकाल हरितालिका व्रत पूजा मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 3 मिनट से सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक

प्रदोषकाल हरितालिका व्रत पूजा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 33 से रात 8 बजकर 51 मिनट तक

तृतीया तिथि प्रारंभ- 9 सितंबर 2021, रात 2 बजकर 33 मिनट से

तृतीया तिथि समाप्त- 10 सितंबर 2021 रात 12 बजकर 18 तक

ये व्रत निर्जला रखा जाएगा। इसी दिन पार्वती जी ने व्रत रखकर शिव जी को प्राप्त किया था। इसलिए इस दिन शिव पार्वती की पूजा का विशेष विधान है। जो कुंवारी कन्याएं अच्छा पति चाहती हैं या जल्दी शादी की कामना करती हैं उन्हें भी आज के दिन व्रत रखना चाहिए। इससे उनके विवाह का योग बन जाएगा। तीज के दिन पानी में गुलाब डालकर नहाएं। शाम को पूजा करने के दौरान शिव जी का अभिषेक भी गुलाबजल से करें। आइए जानते हैं कि राशिनुसार शिव-पार्वती क्या चढ़ाया जाए जिससे पति की आयु और आमदनी दोनों में बढ़ोतरी होगी।

Exit mobile version