हिंदू धार्मिग पंचांग के अनुसार आज यानी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। आज की तिथि पर हर साल हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है। आज के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस तीज के अलावा आज वराह जयन्ती और गौरी हब्बा जैसे त्यौहार भी है। जानिए आज के सभी मुहूर्त पंचांग से।
सैकड़ो लोग गंवा चुके जान, फिर भी 300 साल पुरानी परंपरा बंद करने को राजी नहीं लोग
हरतालिका तीज व्रत पूजा प्रात:काल या प्रदोषकाल दो समय पर करनी अच्छी कही जाती है। 9 सितंबर को तीज पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:03 एम से प्रारंभ होकर 8:33 एम तक रहेगा। अगर आप शाम के टाइम पूजा करना चाहते हैं तो पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:33 पीएम से 8:51 पीएम तक रहेगा। तृतीया तिथि का प्रारंभ 9 सितंबर को 2:33 एम से होगी और इसका खात्म 10 सितंबर को 12:18 एम पर होगी।