Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Haryana Elections Result: भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, कई दिग्गजों की सीट फंसी

BJP

BJP-Congress

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Elections) के लिये मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है।

पूर्वाह्न 10 बजे तक प्रदेश की 90 में से 79 सीटों पर रुझान आ चुके थे और इनमें से 38 सीटों पर और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही थी। एक-एक सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल और उसका गठबंधन सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी और तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे

4 राउंड की काउंटिंग के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं।

कलानौर में 4 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी रेणु डाबला 4857 वोट से आगे हैं।

रोहतक सीट पर 2 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर 542 वोट से आगे हैं।

पंचकूला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता पांचवें राउंड में 1115 वोटों से आगे चल रहे हैं।

गुरुग्राम विधानसभा सीट पर 3 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कांग्रेस को 40.59 फीसदी वोट मिले, जबकि भाजपा को 38.44 फीसदी वोट मिले हैं। इस तरह से कांग्रेस को कुल वोट तो ज्यादा मिले हैं, लेकिन सीटें भाजपा की ज्यादा है।

हालांकि, रुझानों में भाजपा 46 सीटों पर आगे है, वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। अन्य के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं।

Exit mobile version