Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा सरकार ने बाजार बंद रखने के आदेश को वापस लिया है

Haryana government has withdrawn the order to stop the market

हरियाणा सरकार ने बाजार बंद रखने के आदेश को वापस लिया है

चंडीगढ़ः केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देशों के बाद हरियाणा सरकार ने रविवार को शहरी इलाकों में सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने के लिए पूर्व में जारी आदेश को वापस ले लिया.

जम्मू में आतंकियों की घुसपैठ, फायरिंग के दौरान सेना के जूनियर कमांडिंग अफसर शहीद

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य, केंद्र सरकार से विचार-विमर्श किए बिना निषिद्ध क्षेत्र से बाहर किसी तरह का लॉकडाउन लागू नहीं कर सकते.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, ‘‘अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर (निषद्ध क्षेत्रों के बाहर) लॉकडाउन नहीं लगाएंगी. इसलिए हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने के लिए 28 अगस्त को जारी संशोधित आदेश को वापस ले लिया है. अत: अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा.’’

मंत्री उदय सामंत : अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के तौर-तरीकों की जल्द होगी घोषणा

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 अगस्त को हरियाणा सरकार ने सप्ताहांत में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों और दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था.

मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए विदेशी में दाखिला ले रहे विद्यार्थी, नीट 2021 में उत्तीर्ण करना अनिवार्य

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 948 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार हो गई है. इनमें से 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना महामारी से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

Exit mobile version