12वीं पास कर जाॅब की तलाश कर रहे हरियाणा के युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार (Hariyana Government) इंटरमीडिएट पास युवाओं को दुबई (Jobs in Dubai) में नौकरी देगी. इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 से शुरू है और 20 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन किए जा सकते हैं. अप्लाई निगम की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in के जरिए कर सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आइए जानते हैं कि आयु सीमा, योग्यता क्या निर्धारित की गई है और चयनित युवाओं को कितनी सैलरी मिलेगी.
योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदक की अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. कैंडिडेट को अंग्रेजी बोलना और लिखता अच्छी तरह से आता हो. वहीं आवेदक की हाइट 6 फीट से कम नहीं होनी चाहिए.
उम्र सीमा
इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. काम करने का समय 12 घंटे होगा और अवधि 6 दिन की होगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
BPSC 69th Mains एग्जाम की डेट घोषित, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
ऐसे करें आवेदन
– HKRN की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर जाॅब नोटिफिकेशन पर जाएं.
– अब संबंधित पद के लिए अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
– रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करें.
चयन प्रक्रिया व सैलरी
चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी को 2262 AED यानी लगभग 51,145.19 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगा. साथ ही मेडिकल बीमा का भी लाभ मिलेगा. चयन दो साल के संविदा के तहत किया जाएगा और नियुक्ति दुबई (Jobs in Dubai) में की जाएगी.