Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा : चडीगढ़ से हिसार के बीच सीएम मनोहर लाल के लिए शुरु की हेली टैक्सी सेवा

heli taxi in india

heli taxi in india

चंडीगढ़। मकर संक्रांती पर हरियाणावासियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल गुरुवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू कर दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखा कर इस टैक्सी को रवाना किया।

देश में कोरोना के नये स्ट्रेन से अब तक संक्रमितों की संख्या 109 पहुंची

इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बयान में कहा कि आज का दिन हरियाण के लिए बहुत खास है। गौर करने वाली बात ये है कि आज संयोग से मकर संक्रांति भी है और आज के ही दिन हेली टैक्सी की भी शुरुआत भी हो गई।

नई दिल्ली : कोहरे और जबरदस्त ठंड की दोहरी मार झेल रही जनता

आपको बता दें कि इस हेली टैक्सी में पायलट को मिला कर 4 लोग बैठ सकेंगे। यह सेवा शुरू करने के बाद चंडीगढ़ से हिसार का सफर 45 मिनट में तय किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण के तहत यह सेवा चडीगढ़ से हिसार के बीच यह सेवा शुरू हुई। अब अगले चरण में 18 जनवरी को हिसार से देहरादून और तीसरे चरण में 23 जनवरी को हिसार से धर्मशाला के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी।

Exit mobile version