बलिया पुलिस ने रविवार को 85 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद किया। हरियाणा निर्मित चौदह सौ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ छह तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
रविवार को सिधागर घाट के पास से रसड़ा के प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने एसओजी टीम की मदद से एक टाटा डीसीएम गाड़ी से 564 शीशी 750 एमएल की व 4900 शीशी 180 एमएल और एक स्विफ्ट डिजायर से 180 एमएल 500 शीशी यानी 155 पेटी से 1395 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया।
पुलिस ने दोनों वाहनों से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले राहुल भांटी पुत्र केन्द्रपाल और विजेन्द्र सिंह पुत्र किशनलाल के साथ जयप्रकाश पुत्र भरत सिंह निवासी अलौदा जागीर थाना ककौर बुलन्दशहर, योगेन्द्र कुमार पुत्र लख्मी सिंह निवासी कमालपुर थाना खुरजा बुलन्दशहर, काले खां पुत्र चांद खां निवासी टेगना थाना खुरजा बुलन्दशहर तथा सुरेन्द्र ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी कमालपुर थाना खुरजा बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया।