चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। श्री शर्मा ने मंगलवार को स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।
श्री शर्मा ने खुद के कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा, ” मेरी नोवल कोरोना वायरस की रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है। इसलिये मैं अपने आप को आइसोलेट कर रहा हूँ । मुझमें किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं। पिछले दिनों जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए है उनसे अनुरोध करता हूँ वो भी अपना टेस्ट करवाएँ और अपने आप को सुरक्षित करें।”