नई दिल्ली। अब हरियाणा के स्कूलों में योग को विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा। यह निर्णय हरियाणा योग परिषद की बैठक में लिया गया है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी है।
झूठ, लूट, सूट-बूट की ये सरकार, किसानों को जुमले देना बंद करो सरकार : राहुल गांधी
हरियाणा योग परिषद की मीटिंग मुख्यमंत्री जी व स्वामी #रामदेवजी की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में योगशालायों की संख्या 2000 करने, योग को शिक्षा में एक सब्जेक्ट के तौर शामिल करने, माह के पहले रविवार को योगदिवस के रूप में मनाने व योग प्रशिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA ( मोदी का परिवार ) (@anilvijminister) December 2, 2020
चंडीगढ़ में बुधवार को योग परिषद की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल व योगगुरु स्वामी रामदेव की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में योगशाला की संख्या 2000 की जाएगी। माह के पहले रविवार को योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। योग प्रशिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी।