Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणवी डांसर ‘सपना चौधरी’ को टक्कर देने आ गई हैं ‘गोरी नागोरी’

Haryanvi dancer 'Sapna Chaudhary' has come to compete 'Gori Nagori'

Haryanvi dancer 'Sapna Chaudhary' has come to compete 'Gori Nagori'

टीवी की मशहूर हरियाणवी डांसर ‘सपना चौधरी’ को पीछे छोड़ने आ गई हैं। बता दे इस समय कई हरियाणवी म्यूजिक रिलीज हो रहे है तथा कई गानें कतार में लगे है इस बीच इंडस्ट्री की जानी मानी लोकप्रिय डांसर गोरी नागोरी का एक वीडियो इन दिनों खूब सर्च किया जा रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी ने बेहतरीन डांस किया है। वैसे भी गोरी नागोरी अपने कातिलाना स्टेप्स के लिए जानी जाती हैं। यू-ट्यूब सेंसेशन रह चुकीं गोरी नागोरी का ये हरियाणवी सांग तहलका मचा रहा है।

वही दूसरी ओर इस गाने को गोरी नागोरी, अजय हुड्डा, आरजू ढिल्लोन तथा रवि हुड्डा पर फिल्माया गया है। गाने का टाइटल है ‘सेंट’। इस सांग में गोरी नागोरी के अतिरिक्त अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लोन की जोड़ी की कैमेस्ट्री भी जबरदस्त है। इसके साथ ही सांग को अजय हुड्डा ने लिखा है तथा इस गाने के वीडियो का निर्देशन भी अजय हुड्डा ने ही किया है।

आयुष्मान खुराना मिस कर रहे हैं अपनी स्टेज परफॉर्मेंस

सांग को हरियाणवी म्यूजिक जगत के लोकप्रिय गायक गगन हरियाणवी और मनीषा शर्मा ने गाया है। बता दे इसमें संगीत अरविंद जांगिड़ का है। वही इस दिनों यू-ट्यूब पर यह गाना धमाल मचाए हुए है। यही वजह है कि इसे अभी तक 11 करोड़ से भी अधिक व्यूज प्राप्त हो चुके हैं।

 

Exit mobile version