Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं रहा है ये दिग्गज सिंगर, म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर,

Raju Punjabi

Raju Punjabi

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के साथ कई ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले सिंगर राजू पंजाबी (Raju Punjabi) अब नहीं रहे। मशहूर हरियाणवी सिंगर ने 40 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो राजू पंजाबी का निधन आज सुबह करीबन 4 बजे हुआ। वह पिछले काफी समय से पीलिया (Jaundice) रोग से ग्रसित थे।

ये दिए थे मशहूर गाने

राजू पंजाबी (Raju Punjabi) ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गाने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री देकर एक नई पहचान बनाई। वहीं, राजू पंजाबी ने हरियाणवी गानों को नई दिशा दी। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर मानी जाती थी। राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। जिसके बोल- ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ हैं।

रावतसर खेड़ा गांव किया जाएगा अंतिम संस्कार

मंगलवार की सुबह उनके शव को उनके पैतृक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में ले जाया गया है। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजू पंजाबी (Raju Punjabi) ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था। जिसमें बीच बीच में ठहरते थे।

जरूरतमंदों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: सीएम योगी

राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके किराए के मकान पर पहुंचे। उनके शव को यहां नहीं लाया गया। अस्पताल से सीधे राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया। राजू पंजाबी 3 बेटियाें के पिता हैं। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है। वहीं, राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी।

Exit mobile version