आजकल लगभग सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। होटल में ठहरना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, अपनी पहचान बतानी हो, सिम कार्ड लेना हो या कुछ अन्य काम। सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पैन कार्ड (PAN card) न होने पर भी कई सारे काम अटक सकते हैं।
जैसे- आयकर रिटर्न भरने के लिए, लोन लेने के लिए आदि। इसलिए पैन कार्ड (PAN card) का पास में होना भी बेहद जरूरी है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कोई आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर पाएं।
जैसे- पिछले दिनों सामने आया था कि जालसाजों ने कुछ लोगों के पैन कार्ड के जरिए लोन ले लिया था। ऐसे में आपके लिए भी ये जरूरी है कि आप चेक करें कि कहीं आपके पैन कार्ड पर तो किसी ने गलत तरीके से लोन नहीं लिया हो।
ऐसे चेक कर सकते हैं:-
>> आपको जानना है कि आपके पैन कार्ड (PAN card) पर किसी ने गलत तरीके से लोन तो नहीं लिया, तो आपको इसके लिए सिबिल स्कोर के इस लिंक पर https://www.cibil.com/ पर जाना होगा।
>> यहां पर ‘गेट योर सिबिल स्कोर’ पर क्लिक करें और अपने मुताबिक किसी एक सब्सक्रिप्शन को चुन लें। अब अपनी ईमेल आईडी, जन्मतिथि और अपने मोबाइल नंबर समेत बाकी जानकारी भरें।
1 लीटर पेट्रोल में 40 किमी दौड़ेगी Maruti की ये कारें, जानें इसकी कीमत और जबरदस्त फीचर्स
>> फिर लॉगिन का पासवर्ड बनाकर आईडी टाइप में इनकम टैक्स आईडी चुनें। फिर पैन नंबर दर्ज कर ‘वेरीफाई योर आईडेंटिटी’ पर क्लिक करें। अब यहां मांगी गई जानकारी और फीस भरें।
>> अब ओटीपी या पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद फॉर्म भरने के बाद आपको अपना सिबिल स्कोर तो पता चलेगा ही, साथ ही आप ये भी जान सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर कितने लोन हैं। अगर कोई गलत एक्टिविटी है, तो आप आईटी विभाग को इस लिंक https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp के जरिए शिकायत कर सकते हैं।