Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बढ़ा दी है अपनी फीस? पढ़ें पूरी खबर

टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि उनका शो पिछले 3 महीने पहले बंद हो गया था। जिसके बाद फैन्स भी काफी निराश हो गए थे। हालांकि कुछ समय पहले खबरें आई कि कपिल अपने शो के साथ वापस लौट रहे हैं और वो भी बिल्कुल नए अंदाज में।

लेकिन अब हाल ही उनकी शो के अन्य मेंबर्स के साथ क्रिएटिव मीटिंग भी हुई थी। वहीं इसी बीच अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक ,अपने शो के नए सीजन के लिए मोटी फीस वसूलने वाले हैं और उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा (Kapil Sharma hikes his fees) दी है।

न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट की माने, पहले कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए 30 लाख रुपये ले रहे थे, जिसे अब उन्होंने बढ़ाकर 50 लाख प्रति एपिसोड कर दिया है। जैसा कि हम जानते हैं कि कपिल का द कपिल शर्मा शो हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होता है। इस हिसाब से कपिल के एक हफ्ते की फीस 1 करोड़ होती है। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये आने वाला वक़्त ही बता पायेगा।

बिग बॉस 15 में हिस्सा होने की बात को लेकर अंकिता ने लगाया विराम

खबरे हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ 21 जुलाई से टीवी पर दोबारा शुरू होगा जो पूरी तरह नए अवतार और नए फॉर्मेट में नजर आएगा।खबरें ऐसी भी हैं कि कॉमेडी शो की टीम से इस बार कुछ नए लोग भी जुड़ेंगे। फिलहाल कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरण सिंह शो का हिस्सा हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कपिल शर्मा ने किसी को भी हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने वो हर किरदार निभाया है, जिससे की लोगों को एंटरटेन किया जा सके।

 

Exit mobile version