उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में पांचवीं कक्षा के छात्र की अपहरण के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।
गोरखपुर : अपहरण के बाद पांचवी के छात्र की हत्या, मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने सवालिया लहजे में कहा है कि क्या यूपी के मुखिया ने खबरें देखना छोड़ दिया है? क्या गृह विभाग में बैठे लोगों के सामने ये खबरें नहीं जाती?
क्या यूपी के मुखिया ने खबरें देखना छोड़ दिया है? क्या गृह विभाग में बैठे लोगों के सामने ये खबरें नहीं जाती?
यूपी में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सीएम के गृहक्षेत्र में अपहरण की घटना घटी है। कासगंज में हत्याकांड।
लेकिन दिखावे के लिए कुछ ट्रांसफर के अलावा..1/2 pic.twitter.com/wdhk3jrcVb
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 27, 2020
उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सीएम के गृहक्षेत्र में अपहरण की घटना घटी है। कासगंज में हत्याकांड। लेकिन दिखावे के लिए कुछ ट्रांसफर के अलावा और कुछ होता ही नहीं है। जंगलराज बढ़ता जा रहा है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर गोरखपुर से अपहृत बच्चे की हत्या के समाचार को दर्दनाक और दुखद बताया है। अखिलेश ने बच्चे के परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की और भाजपा सरकार को लेकर सवाल भी खड़े किए।
गोरखपुर से अपहृत बच्चे की हत्या का समाचार बेहद दर्दनाक व दुखद है. शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना.
लगातार अपहरण और हत्याओं के बावजूद भी भाजपा सरकार का निर्लज्ज मौन और निष्क्रियता प्रश्नचिन्ह के घेरे मे है. #नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 27, 2020
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी योगी सरकार पर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा कि योगी जी के जनपद गोरखपुर में बच्चे का अपरहण हुआ, हत्या भी हो गई। यूपी में अपराध की बाढ़ आई है। उन्होंने कहा कि एक घटना का शोक खत्म नहीं होता कि दूसरी आ जाती है। एएपी के राज्यसभा सांसद ने सवालिया लहजे में कहा है कि क्या वादा किया था? क्या हाल बना दिया योगी जी?
योगी जी के गृह जनपद गोरखपुर में बच्चे का अपरहण हुआ हत्त्या भी हो गई यू पी में अपराधों की बाढ़ आई है एक घटना का शोक ख़त्म नही होता दूसरी आ जाती है क्या वादा किया था? क्या हाल बना दिया योगी जी? https://t.co/U3XbsZSLXf
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 27, 2020
बता दें कि यूपी में अपहरण की यह तीसरी और अपहरण के बाद हत्या की यह दूसरी वारदात है। गोरखपुर से पहले कानपुर और गोंडा में भी अपहरण की घटनाएं सामने आई थीं। कानपुर में भी अपहर्ताओं ने अपहरण के बाद लैब टेक्निशियन की हत्या कर दी थी। जबकि गोंडा में मासूम बच्चे को पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित बचा लिया था।