Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्स पर टॉप ट्रेंड पर रहा हैशटैग AKSharmaWelcomesModi

AKSharmaWelcomesModi

AKSharmaWelcomesModi

मऊ। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटैग AKSharmaWelcomesModi दिन भर टॉप ट्रेंड करता रहा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ सहित घोसी लोकसभा क्षेत्र एवं पूर्वांचल की जनता का प्रधानमंत्री मोदी का मऊ में स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया है।

लोकसभा घोसी से एनडीए के प्रत्याशी डॉ अरविन्द राजभर के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने प्रधानमंत्री मोदी मऊ आ रहे थे। उनके स्वागत के लिए  #AKSharmaWelcomesModi के साथ एक स्वागत पोस्ट ‘एक्स’ शेयर की थी।

जिसके बाद से ही मोदी के स्वागत के लिए मऊ सहित पूरे पूर्वांचल की जनता ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए जोरदार पोस्ट की, जिससे कि  #AKSharmaWelcomesModi आज दिनभर टॉप ट्रेंड पर बना रहा। मंत्री श्री शर्मा ने लोगों की प्रसंशा करते हुए लिखा कि आपकी (मऊ सहित पूर्वांचलवासी) प्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय भागीदारी से यह संभव हुआ है।

Exit mobile version