हाथरस। हाथरस बूलगढ़ी गांव में घटी घटना के बहाने यूपी में दंगे भड़काने की साजिश में नक्सल कनेक्शन सामने आने की बात से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद एसआईटी की टीम ने कथित रूप से उस भाभी की तलाश शुरू कर दी है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली बताई जा रही थी।
लेकिन इसी बीच कथित रूप से नक्सल बताए जाने वाली भाभी बताए जाने वाली प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमारी बंसल मीडिया के सामने आई। उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा है कि मेरा इस पीड़ित परिवार के साथ कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन मैं केवल आत्मीयता के तौर पर इनके घर गई थी।
राजकुमारी बंसल ने कहा कि पीड़िता के परिवार को यह अच्छा लगा कि हमारे समाज की एक लड़की इतने दूर से आई है। तो उन्होंने मुझसे एक दो दिन रुकने के लिए कहा और मैं रुक गई। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करना चाहती थी। इसलिए मैं अकेले ही अपने पति को बताकर यहां आ गई थी।
हाथरस केस में खुलकर आरोपियों के पक्ष में आई क्षत्रिय महासभा, निकालेगी देशव्यापी राम राज्य यात्रा
वहीं, नक्सली होने के एसआईटी के शक पर और जांच करने पर सवाल करते हुए। उन्होंने कहा कि पहले मेरे सामने सबूत पेश करें। बोलना और आरोप लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन मुख्य बता सबूतों की है और वह मुझे दिखाएं।
मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमारी बंसल ने कहा कि मुझे लगा के मेरे नंबर के साथ टेंपरिंग की जा रही हैं। मैंने फौरन साइबर पुलिस में रिपोर्ट की है। ये मेरे मान-सम्मान की बात है। ऐसे कैसे मुझे नक्सली कहा गया? उन्होंने कहा कि मैं फॉरेंसिक रिपोर्ट देखने गई थी, क्योंकि मैं एक्सपर्ट हूं उस विषय की। आरोपी महिला ने कहा कि मैने भाभी बनकर कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया, मैने कहा कि मैं बेटी हूं।
बता दें, खबर मिली थी कि मृत दलित युवती के घर पर 16 सितंबर के बाद से एक ‘भाभी’ काफी सक्रिय देखी जा रही थीं जो अब गायब हैं। ये भाभी घर में रहकर पीड़ित परिवार को भड़का रही थी। मीडिया में काफी बयान दे रही थी लेकिन अब ये घर से और गांव से गायब है।
हाथरस कांड की पीड़िता के चरित्र हनन करने में जुटी सरकार : संजय सिंह
पुलिस ने बताया था कि ये भाभी परिवार की फर्जी रिश्तेदार थी। परिवार को भड़काते हुए गाइड कर रही थी। उसने परिवार को लगातार यह कह कर भड़काया कि मीडिया में क्या कहना है और क्या नहीं? पुलिस को संदेह है कि यहां नक्सल कनेक्शन हो सकता है। इसी अनुमान के चलते एसआईटी को इस फर्जी भाभी की तलाश है।