Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस केस : पीड़िता की मौत पर भीम आर्मी ने दी श्रद्धांजलि, गांधी समाधि पर जलायी मोमबत्तियां

पीड़िता की मौत पर भीम आर्मी ने दी श्रद्धांजलि

रामपुर। गैंगरेप के बाद युवती की मौत पर गाँधी समाधि पर भीम आर्मी ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।

अलीगढ़ के हाथरस में 14 सितम्बर को दलित युवती के साथ गैंगरेप कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।जिसको अलीगढ़ के जे एन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था जिसकी हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए दिल्ली के सफदर जंग अस्पताल रैफर कर दिया गया था। जहाँ मंगलवार को हाथरस की गैंगरेप पीड़िता(निर्भया) जिंदिगी की जंग हार गई।

गैंगरेप के बाद दलित युवती की मौत से पूरे प्रदेश के अलावा सभी जगहों पर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर राजनीतिक और सामाजिक संगठन सड़को पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर मोर्चा खोल दिया है।

इसी के तहत भीम आर्मी संगठन ने भी हाथरस में दलित समाज की लड़की के साथ हुए गैंगरेप और दिल्ली में इलाज के दौरान मनीषा की मौत के बाद भीम आर्मी ज़िला अध्यक्ष ऋषि गौतम के नेतृत्व में रामपुर गांधी समाधि पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

हाथरस गैंगरेप दलित पीड़िता की मौत पर सियासत तेज, पूरे देश में आक्रोश

साथ ढिलाई बरतने में पुलिसकर्मियों सहित जो भी शामिल रहे हों उनके ख़िलाफ भी सख़्त से सख्त कार्यवाही और बरख्वास्तगी की माँग की।कहा इस सरकार में सिर्फ दलित और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है और कुचले जा रहे हैं।

Exit mobile version