हाथरस गैंगरेप और मर्डर की जांच कर सीबीआई ने पहली बार घटनास्थल पर जाकर तीन घण्टे तक पड़ताल की। इस दौरान घटनास्थल पर पीड़िता की मां और बेटे के सामने घटना का रिक्रेएशन किया गया। जांच टीम ने श्मशान घाट जाकर भी तहकीकात की। इसके साथ पीड़िता के भाई को अज्ञात स्थान पर लेकर पूछताछ भी की गयी। जिस समय सीबीआई घटनास्थल पर पड़ताल कर रही थी उस दौरान घटनास्थल के आसपास 1.5 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया गया था। वहां किसी भी आने-जाने नहीं दिया गया।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह जांच टीम पीड़िता के गांव पहुंच गयी थी। जांच टीम सासे पहले घटनास्थल पर पहुंची जहां तकरीबन तीन घण्टे तक मुआयना और पड़ताल की गयी। इस दौरान टीम ने क्राइम सीन को मां और भाई की मदद से रीक्रिएट कर पूरे घटनाक्रम को समझा। अस्पताल से वापस लौटने के बाद सीबीआई की टीम पीड़िता की मां को लेकर घटनास्थल पर पहुंची थी। मां ने उन्हें घटना की सभी जानकारी दीं। इसके साथ ही सीबीआई की टीम बिटिया के भाई को भी लेकर मौके पर पहुंची। यहां फॉरेंसिक टीम और सीबीआई दोनों ने सीन रीक्रिएट कर देखा। पीड़िता के भाई ने भी सीबीआई को घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी।
हाथरस : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का दिया आदेश
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम के पहुंचने से पहले घटनास्थल के आसपास पूरे 1.5 किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया गया है। इससे पहले तक वहां सभी लोगों का आना-जाना हो रहा था, लेकिन जांच दल के पहुंचने के बाद वहां से किसी को आने-जाने नहीं दिया गया।
सीबीआई ने गांव पहुंचकर सासे पहले घटनास्थल की फोटोग्राफी करवाई। हर संभव तरीके से घटनास्थल को तस्वीरों में कैद किया गया। सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। पूरा गांव छावनी में तदील है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
मौके पर जांच करने के बाद सीबीआई की टीम शमसान घाट में उस जगह पर पहुंची जहां रात के अंधियारे में प्रशासन द्वारा पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। टीम ने वहां भी काफी देर तक जांच की और वहां के लोगों के बयान दर्ज किये।
हाथरस केस : पीड़िता के भाई से पूछताछ के लिए CBI अपने साथ ले गई
उधर, हाथरस गैंगरेप और मर्डर की जांच कर सीबीआई अब जेल में बंद चारों आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लेने के लिए सीबीआई की जांच अधिकारी ने सारे दस्तावेज तैयार कर लिए हैं। माना जा रहा है कि जांच टीम शीघ्र ही न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेगी। दूसरी तरफ इस मामले में हाथरस के सस्पेंड एसपी और मौजूदा डीएम, सस्पेंड किये गये इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही के बयान दर्ज करने के लिए शीघ्र ही नोटिस भेजे जाएंगे।
बता दें सीबीआई ने 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप की घटना के करीब 4 हफ्ते बाद रविवार को केस दर्ज दिया था। सीबीआई जांच टीम की प्रमुख एएसपी वीके शुक्ला बनाया गया है। डिप्टी एसपी सीमा पाहुजा समेत तीन अन्य अधिकारी भी को भी टीम में शामिल किया गया है।
हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने 11 पेज का दिया सख्त आदेश
गौरतलब है कि 14 सितांर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 साल की एक दलित युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था। युवती को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां बीते 29 सितांर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद रात में ही पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे।