सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की निगरानी में चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद बर्बरता के कारण मौत की जांच कर रही सीबीआई ने जांच की रफ्तार और तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अब तीन बड़े अफसरों से भी शीघ्र पूछताछ करेगी।
सीबीआई को 25 नवंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में हाथरस कांड की अपनी जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। इसी कारण जांच एजेंसी अब बूलगढ़ी के बाहर भी जाकर जांच करने की तैयारी में है।
खट्टर सरकार का बड़ा फैसला,निजी क्षेेत्र की स्थानीय युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण
सीबीआइ अब इस केस से संबंधित तीन बड़े अफसरों से भी पूछताछ करेगी। इनमें दो आइएएस तथा एक आइपीएस अफसर हैं। इस केस में इन अफसरों की भूमिका पर सीबीआइ की पूछताछ संभावित है। इससे पहले भी सीबीआइ ने चंदपा थाना के सभी पुलिसकर्मियों के साथ निलंबित थाना प्रभारी तथा चौकी इंचार्ज व सिपाहियों से कई चक्र में पूछताछ की थी।
हाथरस कांड में निलंबित एसपी विक्रांत वीर के साथ सीबीआइ हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के भी बयान दर्ज करेगी। इसमें काफी अहम पीड़िता का रात में अंतिम संस्कार का कारण माना जा रहा है।








