हाथरस। हाथरस केस पीड़िता के भाई से पूछताछ के लिए सीबीआई अपने साथ ले गई है। पीड़िता के भाई के हाथ में एक थैला मौजूद है। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस कांड की सुनवाई के बाद मंगलवार सीबीआई घटनास्थल का दौरा करने पीड़िता के गांव पहुंची है। सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मुआयना करने आई है। सीबीआई के पहुंचने से पहले ही पुलिस की टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई थी। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
पीड़िता की मां और बुआ क्राइम सीन पर पहुंची हैं । सीबीआई के अफसर बाजरे के खेत मे चप्पा-चप्पा छान रहे हैं । सीबीआई की टीम पीड़िता के भाई को साथ लेकर क्राइम सीन पर जांच कर रही है। सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची। करीब 15 अफसर के साथ सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
अमृता राव जल्द ही बनने वाली है मम्मी, बेबी बम्प के साथ आईं नजर
बता दें कि बीते शनिवार को सीबीआई ने हाथरस कांड की जांच अपने हाथ में ले ली। अब तक सीबीआई ने स्थानीय पुलिस स्टेशन से केस से जुड़े कागजात इकट्ठे कर लिए हैं। इससे पहले मामले में प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी की पूछताछ भी चल रही है, जिसे दस दिन का एक्सटेंशन मिला था।