उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर सीबीआई लगातार जांच कर रही है। हाथरस में सीबीआई टीम ने पीड़िता के परिजनों से कई दौर की पूछताछ की, यही नहीं फॉरेंसिक टीम को लेकर भी टीम ने तीन बार घटनास्थल का दौरा किया।
अब सीबीआई हाथरस के पूर्व एसपी और एसडीएम से भी पूछताछ करने जा रही हैँ। जानकारी के अनुसार पूर्व एसपी विक्रांत वीर और एसडीएम पीपी मीणा से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। वहीं इस संबंध में सीबीआई डीएम प्रवीण कुमार से पूछताछ कर सकती है।
जानकारी के अनुसार स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने से पहले सीबीआई केस से संबंधित सभी अधिकारियों के से पूछताछ पूरा कर लेगी। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को पुलिस सहायता से लेकर घटना की सूचना के बाद प्रशासन की ओर से लिए गए अहम फैसलों पर ये पूछताछ केंद्रित हो सकती है।
लखनऊ : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जाना चाहता था कनाडा
इससे पहले गुरुवार को हाईकोर्ट के निर्देश के एक दिन बाद ही शुक्रवार को सीबीआई टीम एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंची। बता दें ये तीसरा मौका है, जब सीबीआई टीम फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
मौके पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के पहुंचने पर रोक है और सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। यहां घटनास्थल पर सीबीआई टीम एक बार फिर क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है। यही नहीं घटनास्थल पर ही टीम पीड़िता के परिवार सभी अलग-अलग पूछताछ करती दिखाई दी। सीबीआई की अधिकारी सीमा पाहूजा पूछताछ कर रही हैं।