हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई शुरू हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन रॉय के समक्ष सुनवाई शुरू हो गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी कई अधिकारी अदालत में मौजूद रहे। अदालत की ओर से इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया गया था, जिसमें परिवार और सरकार का पक्ष पूछा गया था।
हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई में वकील विनोद शाही यूपी सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे। पीड़ित परिवार से पांच लोग, सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराएंगे।
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा घेरे में गेट नंबर 4 व 5 से परिसर के अंदर ले जाया गया।
बता दें कि जांच की कमान अपने हाथ में लेने वाली सीबीआई ने रविवार को इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई की गाजियाबाद शाखा ने पीड़िता के भाई की ओर से हाथरस के चंदपा में दर्ज एफआईआर के ही आधार पर जांच शुरू की है। उसी एफआईआर को सीबीआई ने अपने यहां दर्ज किया है।
उत्तराखंड : भाजपा पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या
हाथरस मामले में लाइव अपडेट्स के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें: – मामले में बहस जारी है। यूपी सरकार का पक्ष अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही रख रहे हैं जबकि सीमा कुशवाहा पीड़ित पक्ष की वकील हैं। कोर्ट में पीड़ित परिवार के पांच सदस्य, प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व हाथरस के जिलाधिकारी- पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं।