Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस केस : आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, पीड़ित परिवार नहीं होगा शामिल

हाथरस केस

हाथरस केस

हाथरस केस की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होने वाली है। हाई कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे।

इस सुनवाई के दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित चल रहे एसपी विक्रांत वीर को हाई कोर्ट में इस मामले में उनके बयान वाले हलफनामे को पेश करना है। माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस केस की सुनवाई आज दोपहर में हो सकती है।

AMU के छात्र नेता की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश, फ्रांस के खिलाफ कर रहा था विरोध

जानकारी के मुताबिक हाथरस केस का पीड़ित परिवार इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होगा। पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने हाथरस की पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी है। पीड़ित परिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की सुरक्षा दी गई है। इससे पहले हाथरस पीड़ित परिवार की सुरक्षा यूपी पुलिस कर रही थी, जिसमें पुलिस ने 3 स्तरीय सुरक्षा पीड़ित परिवार को दे रखी थी।

कोरोना पॉजिटिव मरीज के समपर्क में आए WHO प्रमुख, खुद को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जो सुरक्षा दे रखी थी उसमें पीड़ित परिवार के पूरे घर और गांव के रास्ते में 8 CCTV कैमरे, 18 पुलिस घर के पास जिसमें 2 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल, 2 हेड कांस्टेबल, 4 लेडी कांस्टेबल के साथ ही एक प्लाटून (15 PAC के जवान) के जवान शिफ्ट में पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे थे। इसके अलावा उत्तर पुलिस ने घर के सभी सदस्यों को 2-2 शैडो भी दे रखा था।

Exit mobile version