Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस केस : SIT की जांच पूरी, आज सौंपी जा सकती है रिपोर्ट

हाथरस केस

हाथरस केस में SIT की जांच पूरी

हाथरस में दलित युवती से कथित गैंगरेप मामले की जांच करने के लिए गठित किए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। एसआईटी जल्द सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मामले में सीबीआई की जांच जारी है।

एसआईटी टीम आज (16 अक्टूबर) शासन को रिपोर्ट सौंप सकती है। पहले से तय समय के अनुसार इस मामले में 17 अक्टूबर तक सरकार को रिपोर्ट सौंपे जाने की बात कही गई थी।

बता दें घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसे हफ्ते भर का समय दिया गया था, लेकिन गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय एसआईटी को रिपोर्ट फाइल करने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया था। ये मियाद 17 अक्टूबर को पूरी हो रही है। दरअसल, जांच का दायरा बढ़ने की वजह से गृह विभाग ने यह फैसला किया था।

महोबा हत्याकांड : पूर्व SP मणिलाल पाटीदार समेत 3 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बता दें कि एसआईटी द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के बाद सीएम योगी ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित परिवार और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीएम ने एसआईटी गठित कर जांच रिपोर्ट तलब की थी। हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी थी।

बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव, मुंबई में हुए क्वारंटाइन

सीबीआई ने हाथरस कांड की जांच अपने हाथ ले ली है। चार दिनों से सीबीआई टीम हाथरस में डेरा डाले हुए है। इस दौरान सीबीआई टीम ने मौका ए वारदात का मुआयना करने के साथ ही पीड़ित परिवार और आरोपियों के परिवार से भी पूछताछ की है. कई जगह तलाशी अभियान भी चलाया गया है।

Exit mobile version