Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस केस : सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता परिवार से करेगा मुलाकात

अखिलेश यादव Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं से गरमायी राजनीति के बीच कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को हाथरस जाकर हैवानियत की शिकार पीड़िता के परिवार को ढाढस बंधायेगा।

पार्टी ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल चार अक्टूबर को हाथरस के बूलगढ़ी गांव जाकर पीड़िता के परिवार से मिलेगा और सांत्वना देगा।

योगी सरकार ने हाथरस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने के दिए आदेश

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे जिसमे पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव, जुगुल किशोर बाल्मीकि, अतुल प्रधान, जसवंत यादव, संजय लाठर, उदयवीर सिंह, डाॅ राम करन निर्मल तथा रामगोपाल बघेल शामिल होंगे।

पार्टी का एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पांच अक्टूबर को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर गांव जायेगा और गैंगरेप पीड़िता के परिजनो को सांत्वना देगा। प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह , डाॅ0 एस.पी. यादव, मोहम्मद मसूद खां एवं राम निवास मौर्य शामिल होंगे।

Exit mobile version