ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमाभारती ने कहा कि देश में रामराज्य लाने क़ा दावा किया है, किन्तु हाथरस की घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही ने सवाल खड़ा कर दिया है। इस घटना से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि को काफी नुकसान हुआ है।
उमा भारती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक है । मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों व अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये ।
योगी राज में बलात्कार, हत्या हो सकती है, लेकिन विरोध नहीं : आम आदमी पार्टी
उमा भारती ने कहा कि हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है। मैं बीजेपी में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं । मेरा आग्रह है की आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करियेगा ।
उन्होंने कहा कि मेरे कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद मेरे सभी आत्मीयजन बहुत चिंता कर रहे हैं। मैं यहां हिमालय की तलहटी में चारों तरफ गंगा की धारा से घिरे हुए वंदे मातरम कुंज में हूं।
उमा भारती ने कहा कि मैं कोरोना वॉर्ड में बहुत , लेकिन हाथरस की घटना से बैचेन हूं । अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गाव मै उस परिवार के साथ बैठी होती । AIIMS ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मै हाथरस में उस पीड़ित परिवार से ज़रूर मिलूंगी ।
उमा भारत ने कहा कि आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही की मै कोरोना पॉज़िटिव पाने से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हूं।