Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस केस : पीड़िता के परिवार का कोरोना जांच से इनकार, लखनऊ में दर्ज होगा बयान

Hathras case

Hathras case

हाथरस। हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब जांच तेजी से चल रही है। इस केस की जांच कर रही एसआईटी परिवार से पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को गांववालों से पूछताछ की जाएगी। दूसरी तरफ लखनऊ न्यायालय से भी कुछ अधिकारी आज पीड़िता के परिवार से मिले।

यूपी सचिवालय सुरक्षा में फिर सेंध, फर्जी पास के साथ घुसने वाला हिरासत में लिया गया

इन अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के परिवार को 12 अक्तूबर को लखनऊ आना होगा। यहां कोर्ट में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में परिवार के सदस्यों को अधिकारी नोटिस भी दे कर गए हैं।

पायल देव: “अब महिला रचनाकारों के खिलाफ अधिक पूर्वाग्रह नहीं हैं”

वहीं आज एक बार फिर पीड़ित परिवार के कोरोना के सैंपल लेने एक टीम पहुंची, लेकिन परिवारवालों ने कोरोना की जांच कराने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि परिवार पहले भी जांच के लिए मना कर चुका है।

बता दें कि पीड़िता परिवार के पास बिटिया की मृत्यु के बाद से ही नेताओं और मीडिया का आना जाना लगा हुआ है, जिससे परिवार को कोरोना का खतरा है। यही वजह है कि प्रशासन इनकी कोरोना जांच कराना चाहता है, लेकिन परिवार इनकार कर रहा है।

Exit mobile version