Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस : CBI ने पीड़िता की भाभी और मां से की घंटों पूछताछ

हाथरस केस

हाथरस केस

हाथरस केस की जांच के सिलसिले में सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई आज शनिवार को पीड़िता के परिजनों से पूछताछ करने उनके घर पहुंची। सीबीआई की टीम ने करीब 5 घंटे तक परिजनों से पूछताछ की और उसके बाद टीम हाथरस की पीड़िता के घर से निकल गई।

सीबीआई की टीम ने पीड़िता की भाभी और पीड़िता की मां से लंबी पूछताछ की। पीड़िता की भाभी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने उनसे पीड़िता के बारे में पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि चश्मदीद छोटू ने जो बयान दिया उस आधार पर पूछताछ की गई है। साथ ही पीड़िता और संदीप के बीच जो कॉल डिटेल सामने आए थे उसके बारे में भी पूछताछ की गई।

जमीन हड़पने के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर भतीजे ने बड़े पिता की गोली मारकर की हत्या

भाभी ने बताया कि 14 सितंबर को कौन सबसे पहले घर आया था। साथ इस दिन कौन कहां था इसके बारे में भी सीबीआई टीम ने पूछताछ की। पूछताछ के लिए सीबीआई की डीएसपी के साथ एक और महिला अधिकारी टीम में हैं।

इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को हाथरस केस के चमश्दीद छोटू उर्फ विक्रांत के बयान दर्ज किए थे। विक्रांत वही शख्स है जिसका खेत था और जो घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचा था। कहीं ना कहीं विक्रांत ने जो सीबीआई को बयान दिए थे, उसमें पीड़िता के परिवार को ही कठघरे में खड़ा किया था, इसलिए पीड़िता के परिवार के बयान काफी अहम हो जाते हैं।

सीएम योगी बोले- यूपी पुलिस में 20 फीसदी बेटियों की होगी भर्ती

हाथरस केस के चश्मदीद छोटू उर्फ विक्रांत ने सबसे पहले आजतक पर मौका-ए-वारदात को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

Exit mobile version