Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस गैंगरेप घटना : राहुल बोले- दलितों को उनका ‘स्थान’ दिखाने की योगी सरकार की शर्मनाक चाल

हाथरस गैंगरेप घटना Hathras gang rape incident

हाथरस गैंगरेप घटना

 

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के हाथरस जिले में युवती के साथ हुये कथित सामुहिक बलात्कार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर दलितों को दबाकर रखने का गंभीर आरोप लगाया है।

बता दें कि गैंगरेप की घटना के बाद युवती का जबरन अंतिम संस्कार किए जाने की खबर से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों में यूपी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहीं हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ये सब सिर्फ दलितों को दबाकर उन्हें समाज में उनका ‘स्थान’ दिखाने के लिए योगी सरकार की शर्मनाक चाल है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई इसी घृणित सोच के खिलाफ है।

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की एक बेटी का रेप-कत्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।

Exit mobile version