नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के हाथरस जिले में युवती के साथ हुये कथित सामुहिक बलात्कार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर दलितों को दबाकर रखने का गंभीर आरोप लगाया है।
बता दें कि गैंगरेप की घटना के बाद युवती का जबरन अंतिम संस्कार किए जाने की खबर से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों में यूपी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहीं हैं।
ये सब सिर्फ़ दलितों को दबाकर उन्हें समाज में उनका ‘स्थान’ दिखाने के लिए UP सरकार की शर्मनाक चाल है।
हमारी लड़ाई इसी घृणित सोच के ख़िलाफ़ है।#HathrasHorrorShocksIndia pic.twitter.com/b6Gym5HbUd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ये सब सिर्फ दलितों को दबाकर उन्हें समाज में उनका ‘स्थान’ दिखाने के लिए योगी सरकार की शर्मनाक चाल है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई इसी घृणित सोच के खिलाफ है।
भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है।
ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।#HathrasHorrorShocksIndia https://t.co/SusyKV6CfE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की एक बेटी का रेप-कत्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।