हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और हत्या विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। वहीं अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी सरकार और यूपी पुलिस पर हमला बोला है।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में कल रात पुलिस ने जिस तरह पीड़िता का अंतिम संस्कार किया वह भी बलात्कारी मानसिकता का ही प्रतीक है। सत्ता, जाति और वर्दी के अहंकार के आगे इंसानियत तार तार हो रही है।
हाथरस गैंगरेप : पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार पर जानें क्या बोले हाथरस के डीएम?
उधर पीड़िता के शव का आधी रात को जबरन बिना रीति रिवाज के अंतिम संस्कार करने की बात पर हाथरस पुलिस ने अपनी सफाई दी है। हाथरस पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया से असत्य खबर फैलाई जा रही है कि मृतका के शव का अंतिम संस्कार बिना परिजनों की अनुमति के पुलिस ने जबरन रात में करा दिया है।
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर किए बोलबचन के तीखे हमले
पुलिस के अनुसार सच्चाई ये है कि पुलिस और प्रशासन की देखरेख में परिजनों द्वारा अपने रीति-रिवाज के साथ मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।
हाथरस गैंगरेप : पीड़िता के अंतिम संस्कार से भड़के लोग, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज, बाइक फूंकी
उधर हाथरस के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने भी कहा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीड़िता के परिवारवालों की अनुमति से और उनके सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया है। इसमे किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं आई। बाकी के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं इस बारे में जब पुलिस अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया।