Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस : दलित युवती से गैंगरेप, हैवानों ने गला घोटा, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में एक 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ ऊंची जाति के चार लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। आरोपियों ने पीड़िता का गला घोंटने की भी कोशिश की। पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि पीड़िता ने घटना के बाद के दिनों में पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया था और उसने कहा कि 14 सितंबर को जब वह जानवरों के लिए चारा इकट्ठा करने गई थी, तब ऊंची जाति के चार पुरुषों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

इससे पहले पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और एससी / एसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत संदीप के तौर पर पहचाने गए एक आरोपी पर मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पुरानी दुश्मनी को लेकर लड़की को मारने की कोशिश की थी।

अफगानिस्तान : सेना का विमान दुर्घटनाग्रसत, दो पायलटों की मौत

मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। कांग्रेस नेता, पीड़ित परिवार के साथ गहरी हमदर्दी जता रहे हैं।

दरअसल, जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में 14 सितम्बर को पुरानी रंजिश के चलते एक दलित युवती को जबरजस्ती खेत में ले जाकर गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश हुई थी। युवती के भाई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें गांव के ही संदीप समेत चार युवकों को आरोपी बनाया गया था।

वारदात के समय युवती अपनी मां के साथ पशुओं का चारा काटने के लिए खेत पर गई हुई थी। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। पीड़ित युवती ने बयान लेने गए पुलिस के विवेचना अधिकारी को अपने साथ गैंग रेप होने की बात बताई है। इससे यह मामला काफी बड़ा हो गया है। एएसपी ने बताया है कि बचे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

पर्यावरण रक्षा के लिए सरकार ने दी 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की मंजूरी

एएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि अपने बयान में पीड़िता ने अपने साथ गैंगरेप होने की बात बताई है। उसके प्रॉपर इलाज और उसकी तथा उसके घर वालों की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। पीड़िता को मुआवजा और उसे त्वरित न्याय मिले इसके हेतु मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने के लिए एसपी द्वारा डीजे से वार्ता की जा रही है।

इस मामले में अब राजनीती भी होने लगी है। युवती के घर आये राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता श्योराज जीवन ने पीड़िता को न्याय न मिलने और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चंदपा के इंस्पेक्टर को निलंबित करा देने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज की मां-बेटी से किसी ने भी दरिंदगी की तो वह नजर फोड़ देंगे, हाथ काट देंगे।

Exit mobile version