Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस गैंगरेप : पीड़िता की परिवार की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

हाथरस कांड

हाथरस कांड

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा में लगाए गए तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है। इस समय गांव में गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में तीन सदस्यीय एसआईटी की टीम मौजूद है। मीडिया को गांव से 1.5 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है।

हाथरस के डीएम ने कहा कि हाथरस जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है। पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63.82 लाख से अधिक, 52.73 लाख लोग रोगमुक्त

हमें प्रियंका गांधी के आने की कोई जानकारी नहीं है। एसआईटी की टीम पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर रही है। मीडिया को गांव के अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

पटना : मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हाथरस गैंगरेप मामले पर एसपी का कहना है कि अलीगढ़ अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में चोटों का जिक्र है, लेकिन उसमें जबरन सेक्सुअल इंटरकोर्स की पुष्टि नहीं हुई। अभी तक डॉक्टरों का कहना है कि वे रेप की पुष्टि नहीं कर रहें, वे इसके बारे में तभी राय दे पाएंगे जब उन्हें FSL रिपोर्ट मिलेगी।

Exit mobile version