Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस गैंगरेप : पीड़िता के अंतिम संस्कार से भड़के लोग, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज, बाइक फूंकी

हाथरस गैंगरेप Hathras gangrape

हाथरस गैंगरेप

हाथरस। हाथरस गैंगरेप केस को लेकर जिले का माहौल गर्म हो गया है। इस मामले को लेकर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया है। भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। इस बीच गुस्‍साई भीड़ ने एक बाइक भी फूंक दी है।

बता दें कि कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार दलित लड़की की मौत के बाद परिवार की मर्जी के बगैर पुलिस द्वारा जबरन दाह संस्‍कार कर दिया। इसके बाद यूपी में सियासत गर्मा गई है। घटना के विरोध में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने मेण्‍डु रोड पर रोकने की कोशिश की। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया है। गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए है। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।

बख्शे नहीं जायेंगे हाथरस के हैवान, मिलेगी कड़ी सजा : मोदी

यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ निर्भया जैसी हैवानियत पर सियासत गरमा गई है। सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश झलक रहा है। दिल्ली के जिस सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने आखिरी सांस ली, उसके बाहर प्रदर्शन हुआ, कैंडल मार्च निकला। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी ने उनके खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी आदेश दिया है।

अखिलेश यादव बोले-हाथरस की बेटी का जबरन दाह संस्‍कार कर, भाजपा सरकार ने सबूत मिटाया

बता दें कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर में दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इसके साथ ही उस पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उसे बीते सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया, लेकिन अफसोस, यहां भी उस पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार सुबह उस लड़की ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

Exit mobile version