Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस कांड: PFI का लीडर रउफ को ईडी ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से दबोचा

PFI leader Rauf arrested

PFI leader Rauf arrested

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के युवा नेता रऊफ शरीफ को हिरासत में ले लिया है। रऊफ शरीफ देश छोड़कर भागने की फिराक में था, मगर ईडी ने समय रहते कार्रवाई की और उसे धर दबोचा।

ईडी सूत्रों के अनुसार, शरीफ को केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी पुलिस को चमका देकर फरार होने की फिराक में था। लेकिन सरकारी एजेंसी ने तत्पर कार्रवाई करते हुए उसकी इस योजना पर पानी फेर दिया।

15 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीनेशन से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ले : योगी

ईडी के एक सूत्र ने कहा कि शरीफ धनशोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वांछित है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हाथरस मामले में उसकी तलाश है और वह उस मामले में भी वांछित है।

सूत्र ने दावा किया कि शरीफ ने अवैध रूप से 2020 में ओमान और कतर से अपने खाते में लगभग दो करोड़ रुपये प्राप्त किए और इस धनराशि का विध्वंसक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होने का संदेह है। शरीफ ने कोरोना महामारी का बहाना बनाते हुए सम्मन भेजे जाने पर पेश नहीं हो रहा था और काफी समय से छिपा हुआ था।

Exit mobile version