सुलतानपुर। थाना जयसिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत के एक गांव में पिता ने नवजात बच्चे में पटक दिया। बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने बुधवार को बताया कि थाना जयसिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत बीती रात्रि में अठैसी गांव निवासी रामजीत पुत्र रामगणेश ने अपने दो माह के नवजात शिशु को रात में पटक दिया था। जिससे वह मर गया।
मौके पर थाना जयसिंहपुर पुलिस बल मौजूद है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।