Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बख्शे नहीं जायेंगे हाथरस के हैवान, मिलेगी कड़ी सजा : मोदी

PM Modi on Hathras Case

लखनऊ। हाथरस में दरिंदगी की शिकार दलित लड़की की मृत्यु के बाद मचे सियासी बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होने कहा “ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाथरस की घटना पर बात की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।”

हाथरस गैंगरेप : पीएम मोदी ने सीएम योगी से की कड़ी कार्रवाई की मांग

उन्होने ट्वीट किया “ हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे। प्रकरण की जांच के लिये विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा। त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। ”

विशेष जांच दल का नेतृत्व गृह सचिव भगवान स्वरूप करेंगे जबकि दो अन्य सदस्यों में पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र प्रकाश और पीएसी कमांडेंट आगरा सुश्री पूनम शामिल हैं। एसआईटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी। सरकार मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के आदेश पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा पीड़िता के परिजनो को दस लाख रूपये का मुआवजा दिया गया है। मामले में वांछित सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version