Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में योगी की सरकार फिर बने बाबा से कामना की है : रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने नव निर्मित काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धाम भव्य रूप में बना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपना साकार किया है। दिव्य काशी देखकर मन गदगद हो गया। यह महादेव की कृपा रही कि काशी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा सांसद मिला।

तीन दिवसीय काशी फिल्म महोत्सव में भाग लेने सोमवार को शहर आये सांसद रवि किशन पत्नी, बेटी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन और रूद्राभिषेक के बाद मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने शहर की सड़कों पर स्वच्छता की सराहना की।

काशी में फिल्म महोत्सव से जुड़े सवाल पर रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व फिल्म बंधु का आभार जताते हुए कहा कि फिल्म महोत्सव के माध्यम से पूरा देश काशी की भव्यता देख सकेगी। प्रधानमंत्री ने जिस उद्देश्य से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया था वह आज पूरा हो रहा। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को उनका कार्यक्रम है।

सपा गरीब की नहीं, जाति व तुष्टिकरण की राजनीति करती है : केशव मौर्या

प्रदेश में भाजपा सरकार से ब्राह्मणों की नाराजगी पर रवि किशन ने कहा कि ब्राह्मण समाज का पूर्ण समर्थन भाजपा के साथ है।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के हर फैसले को ही गलत बताते हैं। लेकिन यह जनता जानती है कि कौन सही है और कौन गलत है। ब्राह्मणों के भाजपा से नाराज होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। बाबा विश्वनाथ से दर्शन पूजन में क्या मांगा से जुड़े सवाल पर रवि किशन ने कहा कि फिर से प्रदेश में योगी सरकार बने यहीं कामना की है।

Exit mobile version