Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या आपने कभी देखा है दो बेडरूम वाला इतना पतला घर?

thinnest house

सबसे पतला घर

लाइफ़स्टाइल डेस्क। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें अपना घर अनोखे डिजाइन में बनाने का शौक होता है। कोई घर में बहुत ज्यादा जगह चाहता है, तो वहीं कई लोग कम जगह में ही खूबसूरत घर तैयार करा लेते हैं। कुछ ऐसा ही घर अमेरिका के शिकागो में है, जो बेहद ही पतला है। इस घर को पहली बार देखने के बाद आप यकीन भी नहीं करेंगे कि ये घर भी हो सकता है।

स्लाइस की तरह दिखने वाले इस घर का नाम पाई हाउस है, जिसे साल 2003 में इलिनोइस के डीयर फील्ड में बनवाया गया। पतला होने की वजह से यह इमारत आज आकर्षण का केंद्र बन चुकी है और इसे देखने के लिए लोकल पर्यटक आते रहते हैं। इन दिनों इस घर की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, इस घर को बेचने के लिए इसकी फोटो प्रॉपर्टी वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था।

पाई हाउस को तैयार करने वाले ग्रैग वाइसमैन के पास इतनी ही जमीन बची थी। वो इस जमीन का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए 1,122 स्कवेयर फीट के गैलरीनुमा जमीन पर एक मंजिला पतला घर बना दिया। इस घर की दीवारों की चौड़ाई 3 फीट है।

पाई हाउस में दो बेडरूम एक ऊपर और एक नीचे है। इस घर में फुल्ली फर्नीश बेसमेंट के साथ ढाई बाथरूम और एक ओपन स्पेस वाला ग्राउंडफ्लोर है। इस घर के पार्किंग पैड में छह कारें पार्क की जा सकती हैं।

साल 2007 में यह घर 2.84 लाख डॉलर में बिका। कुछ समय बाद ऑनर ने इस घर को 3.10 लाख डॉलर में बेचना चाहा लेकिन नहीं बिका। जनवरी में इस घर को दोबारा बेचने के लिए प्रॉपर्टी वेबसाइट पर डाला गया। पिछले हफ्ते ही यह घर 2 लाख 60 हजार डॉलर यानी 1 करोड़ 93 लाख 89 हजार रुपये में बिक गया।

Exit mobile version