लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ में विभूतिखंड में मधुरिमा स्वीट हाउस के पास स्थित हैवेल्स कार्यालय (Havells Office) की चार मंजिला बिल्डिंग में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देख वहां अफरा तफरी मच गई।
कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग (Havells Office) में धुआं भर गया। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया।
राहत कार्य के दौरान एक दमकल कर्मी लक्ष्मी नारायण यादव फिसल कर गिर कर चोटिल हो गए।
पटना जंक्शन के पास लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक सुबह 9 बजे आग लगने से बिल्डिंग (Havells Office) में ज्यादा लोग नहीं थे जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।