Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देहरादून में आंधी-बारिश का कहर, सीएम आवास के पास गिरे पेड़

Storm

Havoc of storm and rain in Dehradun

देहरादून। देहरादून में गुरुवार देररात तेज आंधी (Storm) और बारिश से मुख्यमंत्री आवास के बाहर और राजधानी के कई स्थानों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। फायर स्टेशन देहरादून की टीम ने पेड़ों को हटा कर यातायात को शुरू किया । दो दिन तक पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बर्फबारी और बारिश से लोग बेहाल हैं। इससे तापमान जरूर गिरा और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में आज के लिए बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में मुख्यमंत्री आवास गेट नंबर- 2 और मेन गेट, विधानसभा डिफेंस कॉलोनी एकता बिहार जाखन, राजपुर रोड, अंजली डेयरी के सामने, होटल अकेता के पास, ब्लाइंड स्कूल सहित कई जगह सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

सुनील गावस्कर ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट, खेलों को बढ़ावा देने पर की चर्चा

प्रदेश में 22 और 23 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। 24 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों और शेष पर्वतीय जनपदों में कही-कहीं बूंदाबांदी और गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

Exit mobile version