Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

Mohammad Yasin

Mohammad Yasin

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली के तुर्कमान गेट से एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार किया गया है जो लश्कर और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों को हवाला के जरिये रकम मुहैया करवाता था। मोहम्मद यासीन (Mohammad Yasin) नाम के इस हवाला ऑपरेटर ने कश्मीर के एक आतंकी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी किये जो बाद में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किये गए।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को केंद्र की एजेंजियों के जरिए जानकारी मिली थी कि मीना बाजार से कोई हवाला एजेंट काम कर रहा है। वो आतंकियों के लिए फंड जुटाने का काम कर रहा है।

उस इनपुट के आधार पर ही एक टीम का गठन किया गया और फिर शुक्रवार को उसे तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला है कि मोहम्मद यासीन (Mohammad Yasin) असल में एक गार्मेंट व्यापारी है। वो मीना बाजार से अपना काम कर रहा था। लेकिन गार्मेंट वाला काम दुनिया को दिखाने के लिए था, असल में विदेशों से आ रहे पैसों को जम्मू-कश्मीर भेजने का काम कर रहा था।

‘खूब पिएं शराब, इकोनोंमी होगी अच्छी’, जानें कौन कर रहा है ये अपील

एक बड़ा हवाला रैकेट चल रहा था जिसकी एक कड़ी खुद वो था। पूछताछ में मोहम्मद (Mohammad Yasin) ने बताया है कि ये पैसा दक्षिण अफ्रीका से भारत के सूरत और मुंबई आता था। फिर वहां दिल्ली उसके पास और फिर आखिर में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास जाता था।

Exit mobile version