यूपी में फतेहपुर जिले के ललौली में रविवार रात संपत्ति के विवाद में छत पर सोते समय पति ने पत्नी और बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में बेटी को कानपुर रेफर कर दिया गया।
पड़ोसियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका के देवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ललौली के सदर बाजार निवासी फूलचंद्र सक्सेना पत्नी सुशीला देवी (60), बेटी गुड्डन (32) रविवार रात छत पर सो रहे थे। पास ही फूलचंद्र का बेटा विमल व नाती रवि (14) भी सो रहा था।
रात करीब पौने दो बजे फूलचंद्र प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर छत पर पहुंचा। उसने सुशीला व गुड्डन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मां-बेटी की चीख सुनकर विमल, रवि और आसपास की छतों पर सो रहे लोग दौड़े। विमल और रवि ने बिस्तर डालकर दोनों को आग से बचाया।
राज्यपाल आंनदीबेन की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति
एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सुशीला को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत के चलते गुड्डन को कानपुर रेफर कर दिया गया। लोगों ने फूलचंद्र को पुलिस के हवाले कर दिया। छोटे भाई ने फूलचंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वारदात के पीछे मकान की हिस्सेदारी का विवाद बताया जा रहा है