Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

HBSEH : 9वीं व 11वीं के लिए एनरोलमेंट शुल्क इस तारीख तक भरें

haryana board

haryana board

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए जिन राजकीय व अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों में एक जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक कक्षा 9वीं एवं 11वीं में छात्रों को प्रवेश दिया गया है, ये विद्यालय ऐसे छात्रों के एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए बिना विलम्ब शुल्क 16 से 20 फरवरी, 2021 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर आवेदन करना सुनिश्चित करें।

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट शुल्क एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाइन भरी जानी है। हरियाणा राज्य के छात्रों के लिए 150 रूपये प्रति छात्र एवं अन्य राज्यों के प्रवासी छात्रों के लिए 200 रूपये प्रति छात्र शुल्क भरा जाना है।

इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों को 50/-रूपये प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त ऑनलाइन जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9वीं के लिए आईसीआईसीआई व 11वीं के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम से भरा जाना है।

UPSSSC: कंप्यूटर सहायक भर्ती का लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

बोर्ड सचिव ने बताया कि छात्रों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों को उनका आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है तथा उनके विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों के जो फोटो आवेदन-पत्र में भेजे जाने हैं, वे विद्यालय की वर्दी में ही हों, जिससे यह अलग पहचान हो सके कि कौन सा छात्र किस विद्यालय का है। उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय अपने छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न आवेदन-पत्र उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें।

इस बारे विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01664-254603, मोबाइल नम्बर 7206497088 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version