Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिकेट का काला चेहरा बेनकाब: IPL टिकट स्कैम में HCA अध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार

HCA president arrested in IPL ticket scam

HCA president arrested in IPL ticket scam

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में हुए बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो गया है! CID ने आज गुरूवार 10 जुलाई 2025 को अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव समेत पांच अहम पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी, जालसाजी और करोड़ों रुपये के सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोपों के बाद हुई है। इस सनसनीखेज मामले ने तेलंगाना के क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है।

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में चल रहे कथित घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं। सीआईडी (CID) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए HCA के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव सहित पांच प्रमुख व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। इन पर जाली दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी करने और आईपीएल (IPL) मैचों के दौरान टिकटों की हेराफेरी सहित सार्वजनिक धन के गबन का गंभीर आरोप है। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों और खेल प्रशासकों के बीच तेजी से फैल रही है, जिससे तेलंगाना की खेल राजनीति में हलचल मच गई है।

CID ने निम्नलिखित व्यक्तियों को हिरासत में लिया:

– ए. जगन मोहन राव, अध्यक्ष, HCA
– जेएस. श्रीनिवास राव, कोषाध्यक्ष, HCA
– सुनील कांते, सीईओ, HCA
– राजेंद्र यादव, महासचिव, श्री चक्र क्रिकेट क्लब
– श्रीमती जी. कविता, अध्यक्ष, श्री चक्र क्रिकेट क्लब

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मामले में एचसीए द्वारा बार-बार की जा रही ‘ब्लैकमेलिंग रणनीति’ को रोकने के लिए क्रिकेट संचालन संस्थाओं के हस्तक्षेप की मांग की गई थी। साथ ही फ्रेंचाइजी टीम ने हैदराबाद से स्थानांतरित होने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने महानिदेशक कोथाकोटा श्रीनिवास रेड्डी को जांच के आदेश दिए थे। वहीं, सतर्कता आयोग ने कथित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन द्वारा एचसीए के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सही पाया।

Exit mobile version