हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से 12 सितंबर को एचसीएस-एलाइड सर्विस के 155 पदों के लिए आयोजित कराई गई प्रीलिमिनरी एग्जाम का 12 दिनों में ही परिणाम घोषित कर दिया गया है।
नतीजे hpsc.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।
सबसे ज्यादा कटऑफ 68.50 सामान्य वर्ग की रही। जबकि सबसे कम कटऑफ 14 एक्स सर्विसमैन-एसी कैटेगिरी की रही। 155 पदों के लिए हुई परीक्षा में 2082 का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है।
इस राज्य में स्कॉलरशिप के लिए 75 फीसदी बॉयोमिट्रिक अटेंडेंस जरूरी
नवंबर या दिसंबर माह में मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा।
प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 1.48 लाख ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए 13 जिलों में 535 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।